भेरूगढ़ जेल परिसर में मकसूद अली फैंस क्लब एवं कोमी एकता कमेटी के तत्वावधान में 415 रोजेदार कैदियों का रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा गया
उज्जैन- भेरूगढ़ जेल परिसर में मकसूद अली फैंस क्लब एवं कोमी एकता कमेटी के तत्वावधान में 415 रोजेदार कैदियों का रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक मनोज साहू, विशेष अतिथि सहायक जेल अधिकारी संजय गोयल ओर मालवीयजी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकसूद अली एडवोकेट ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जेल अधीक्षक मनोज साहू का शाल पहनाकर स्वागत किया गया। श्री साहू ने अपने उद्बोधन में सभी कैदियों को माहे रमजान की मुबारकबाद दी और अपराध छोड़ने की शपथ दिलाई। मकसूद अली फैंस क्लब एवं कोमी एकता कमेटी के तत्वावधान में 415 रोजेदार कैदियों का रोजा इफ्तार का कार्यक्रम हुआ।