रूपये नहीं लौटाने के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी, आरोपियों को भेजा जेल
उज्जैन- 7 से 8 माह पहले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। नागेश्वरधाम में रहने वाले मोहित पिता विजय शर्मा 45 वर्ष ने 17 जुलाई 2023 को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने जांच के बाद मामले में इंदौर के महू स्थित शांतिनगर में रहने वाले दंपति चेतन्य वशिष्ठ, उसकी पत्नी और डॉ. फारूख शाह निवासी ग्राम बिछड़ोद हाल मुकाम पुष्पांजलीनगर आगररोड के खिलाफ धारा 306, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया था। तीनों ने मोहित को 2018 में 108 ए बुलेंस के पीथमपुर में बनने वाले उपकरण और पाटर्स का करोबार करने के लिये 18 लाख रूपये ले लिये गये थे। रूपये लेने के बाद तीनों ने उसे रूपये नहीं लौटाए। मोहित द्वारा रूपयों की मांग करने पर उसे धमकाया जा रहा था। रूपये नहीं लौटाने के कारण मोहित शर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था। आरोपी दंपती को जेल भेजा गया।