top header advertisement
Home - उज्जैन << विद्या धाम इंदौर के प्रशांत महाराज ने महाकाल को लगाया 56 भोग

विद्या धाम इंदौर के प्रशांत महाराज ने महाकाल को लगाया 56 भोग


उज्जैन- विद्याधाम आश्रम इंदौर के ब्रह्मचारी प्रशांत महाराज ने उज्जैन में भगवान महाकाल को 56 भोग लगाया। महाराज ने बताया कि जनकल्याण की भावना से वे अपने शिष्यों के साथ यहां धार्मिक यात्रा पर पहुंचे थे। भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन कर उन्होंने संध्या आरती में अपनी ओर से 56 पकवानों का भोग लगाकर वितरित किया। इस दौरान चारधाम मंदिर में भी रुद्राभिषेक व पूजन-अनुष्ठान कर साधु-संतों, ब्राह्मणों व कन्याओं को भोज कराकर दक्षिणा भेंट की।

Leave a reply