top header advertisement
Home - उज्जैन << गढ़कालिका मंदिर में आज फाग उत्सव, बाहुबली हनुमान की झांकी

गढ़कालिका मंदिर में आज फाग उत्सव, बाहुबली हनुमान की झांकी


उज्जैन। होली पर्व आते ही शहर के मंदिरों में फाग उत्सव शुरू हो गए है। प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में शनिवार 16 मार्च को शाम 7 बजे से फाग उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ नेे जानकारी देते हुए बताया कि फाग उत्सव में विशेष रूप से इंदौर के कलाकार महाकाल की भस्म होली, राधा-कृष्ण की फूलों की होली के साथ ही गुलाल की होली की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं बाहुबली हनुमान, शिवजी की झांकियां भी दिखाई जाएगी। इस अवसर पर मां गढ़कालिका का आकर्षक शृंगार किया जाएगा व फलों व मिठाई का भोग लगाकर ढोल-नगाड़ों से महाआरती की जाएगी।

Leave a reply