आदर्श आचरण संहिता का गंभीरता से पालन किया जाएं : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन / लोकसभा निर्वाचन की दृष्टिगत संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता का गंभीरता से पालन कराएं। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे में की जाने वाली कार्रवाई समय पर पूर्ण कर निर्धारित प्रारूपों में रिपोर्ट प्रेषित की जाएं। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। शनिवार को मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के प्रशिक्षण के संबंध में सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा , सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कवचे, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौर सहित सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नगरीय क्षेत्रों में निकाय के अमले और ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद के अमले से समन्वय कर कार्रवाई की जाएं। योजनाओं के प्रचार प्रसार और राजनीतिक होर्डिंग्स, बैनर हटाने के कार्रवाई करें। विशेष ध्यान रखें कि अनाधिकृत प्रचार प्रसार पर ही रोक लगाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी आदर्श आचरण संहिता के अनुरूप ही आचरण करें। जो फील्ड पर एमसीसी के क्रियान्वयन के साथ वास्तव में दिखाई भी देना चाहिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता की अवधि में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहें। पुलिस और रेवेन्यू द्वारा भेजी जाने वाली जानकारी में एकरूपता सुनिश्चित की जाएं। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर बाउंड ओवर और 122 की कार्रवाई की भी जाए। कैंप लगाकर यह कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं।