एमपी में चार चरणों में लोकसभा चुनाव, शिवराज की आई पहली प्रतिक्रिया
केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी बड़ी जानकारी. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. 19 अप्रैल से शुरू मतदान शुरू होगा और 4 जून को मतगणना और नतीजे सामने आएंगे. संभावना है कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में होंगे चुनाव.
शिवराज ने कही बड़ी बात
- देश में मोदी जी के नाम की लहर चल रही है.
- एमपी में हम सभी 29 सीट जीतेंगे.
- कांग्रेस को ढूंढे से उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं क्योंकि वो वैमन्सयता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं.
- पूरे देश में मोदी जी के नाम का ऐसा ज्वार है कि मुझे तो 400 सीट भी कम लगती है.