top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन ग्राम खिलचीपुर में हुआ

कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन ग्राम खिलचीपुर में हुआ


कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन ग्राम खिलचीपुर में हुआ। डॉ. कविता जैन मंगलम एवं प्रो. मोनिका परमार ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एचएल अनिजवाल एवं विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रशांत पुराणिक और विशेष अतिथि शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत गेहलोत थे।

अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने की। शिविर के अंतर्गत सात दिनों तक छात्राओं ने ग्राम में सुबह प्रभातफेरी, परियोजना कार्य स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली, ग्राम संपर्क, पर्यावरण संरक्षण और अश्वगंधा कैम्पेन के साथ ही विद्वतजन के व्याख्यान हुए।

Leave a reply