top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के लिए घर बैठे बुक करें पार्किंग स्लॉट

महाकाल मंदिर के लिए घर बैठे बुक करें पार्किंग स्लॉट


उज्जैन शहर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्मार्ट सिटी ने उन यात्रियों के लिए हाईटेक पार्किंग की सुविधा शुरू की है, जो अपनी गाड़ियों से उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे भक्त अब अपनी गाड़ियों की ऑनलाइन एडवांस में पार्किंग बुक कर सकेंगे। इसका भुगतान भी ऑनलाइन कर वे अपने समय अनुसार खाली स्लॉट को बुक करा सकेंगे।

महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों से भक्त महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार से सोमवार तक तीन दिन भक्तों की भीड़ से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, तो वहीं महाकाल मंदिर की चारों पार्किंग हरी फाटक, त्रिवेणी संग्रहालय, नीलकंठ द्वार सहित छोटा रूद्र सागर पर गाड़ी पार्किंग के लिए मारामारी मची रहती है।

भक्तों की सुविधा के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी ने एक एप तैयार कर सभी पार्किंग को हाईटेक बना दिया है। स्मार्ट सिटी के सीओ आशीष पाठक ने बताया कि महाकाल मंदिर की चारों दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की है। श्रद्धालु एप 'UJJAIN PARK SMART' को गूगल PLAY STORE से डाउनलोड कर अपनी चारपहिया या दोपहिया गाड़ियों की घर बैठे एडवांस में पार्किंग बुक करा सकते हैं।

इससे श्रद्धालुओं का समय भी बचेगा और उन्हें पार्किंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी। फिलहाल सरफेस पार्किंग (त्रिवेणी संग्रहालय के पास, महाकाल महालोक), बेसमेंट पार्किंग (नीलकंठ वन के पास, महाकाल महालोक), मेघदूत पार्किंग (हरी फाटक ब्रिज के पास) की पार्किंग पर सुविधा शुरू कर दी गई है।

Leave a reply