ग्राम जूनाखेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा
खेड़ाखजूरिया- ग्राम जूनाखेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम जूनाखेड़ा के हनुमान मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को कथा सुनने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित नारायण प्रसाद ओझा द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 फरवरी से 7 फरवरी तक होगा। श्रीमद् भागवत कथा का समापन 7 फरवरी शुक्रवार को पूर्णाहुति, महाआरती व महाप्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा।