बदला नजारा जिला चिकित्सालय का, बेड पर चादर और ओढऩे को मिले कंबल
उज्जैन:जिला चिकित्सालय में मरीजों को बिस्तर भी घर से लाना पड़ रहे थे। गंदगी से लोग परेशान थे। बुधवार को भोपाल व इंदौर से साइनेज सिस्टम के लिये मीटिंग करने आए मेडिकल अफसरों को इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद गुरुवार को जिला चिकित्सालय का नजारा बदला-बदला सा नजर आया। अस्पताल बिल्डिंग में दीवारों पर चूने से पुताई की जा रही थी। मरीजों की आधी समस्या हल होती दिखने की खुशी परिजनों में थी।
मंगलवार को चरक अस्पताल में भोपाल से साइनेज सिस्टम सेंटराइज करने की बैठक में शामिल होने के लिये भोपाल से डॉ. विवेक मिश्रा पहुंचे थे। यहां पर सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा, क्वालिटी मैनेजमेंट की डॉ. पलसानिया सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद था। इसी समय अक्षर विश्व की टीम ने उक्त अफसरों को चरक अस्पताल, जिला चिकित्सालय में मरीजों की समस्या और मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बंद होने की जानकारी दी थी।