top header advertisement
Home - उज्जैन << सजा सुनते ही महिला ने उज्जैन कोर्ट में जहर खाया

सजा सुनते ही महिला ने उज्जैन कोर्ट में जहर खाया


उज्जैन में आजीवन कारावास की सजा सुनते ही महिला ने कोर्ट में जहर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला पर प्रेमी और दो साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप था।

3 साल बाद गुरुवार को उज्जैन कोर्ट ने महिला और बाकी के सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास सुनाया है। सजा सुनते ही रचना बाई (30) ने जहर खा लिया। शुक्रवार को माधव नगर पुलिस उसके बयान लेने पहुंची, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण बयान नहीं हो सके।

2020 में की थी पति की हत्या
माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त 2020 को आकासोदा गांव में टीकमसिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को रचना बाई ने बताया था कि बदमाशों ने डकैती डाली। पति को मार डाला। 35 हजार रुपए, सोने का हार, एक जोड़ी चांदी की पायजेब और बाइक लूट ले गए।

उधर, टीकम सिंह के भाई अभिजीत सिंह ने रचना और रतन चौधरी पर शक जताया था। पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मृतक की पत्नी और रतन के बीच प्रेम संबंध हैं। इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था।

इस कारण रचना ने प्रेमी रतन, भाई वीरेंद्र सिंह और ईश्वर सोंधिया के साथ मिलकर टीकमसिंह की हत्या उसके घर में ही लाठी - डंडों से मारपीट कर की थी।

Leave a reply