top header advertisement
Home - उज्जैन << एमपीपीएससी में दीपक का चयन आबकारी अधिकारी बने

एमपीपीएससी में दीपक का चयन आबकारी अधिकारी बने


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2019 के घोषित परीक्षा परिणाम में राज राजेंद्र विद्यापीठ के छात्र दीपक करणसिंह आंजना का चयन आबकारी अधिकारी के रूप में हुआ है। पचलासी निवासी दीपक पूर्व विधायक रणछोड़लाल आंजना के पौत्र हैं। वर्तमान में वे इंदौर के नरसिंह मुंजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। दीपक ने अहमदाबाद की निरमा यूनिवर्सिटी से एलएलबी एवं लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल से एलएलएम की पढ़ाई की। दीपक की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, परिवारजन एवं इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a reply