नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज भैरवगढ़ में
उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में आयुष विभाग राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग अलग बिमारी से पीड़ित मरीज उपचार के साथ साथ ओषधि भी ले सकेंगे।
आयुष विभाग राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शुक्रवार 29 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे शासकीय आयुर्वेद औषधालय भैरव गढ़ पुराना नाका चौराहा उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेद औषधी वितरण होगा। शिविर में जोड़ों का दर्द, गठिया, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, खून की कमी, स्त्री विकार, सफेद पानी, पीसीओडी, अर्श, पथरी आदि रोगों की चिकित्सा हेतु परीक्षण कर नि:शुल्क आयुर्वेद औषधी वितरण की जायेगी। शिविर में सभी प्रकार की रक्त की जांचें जैसे- थायराइड, सीडीसी, ईएसआर, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नि:शुल्क की जायेगी।