उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आज एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ फुट ओवर ब्रिज पर मिला
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आज एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ फुट ओवर ब्रिज पर मिला जिसमें युवक नीचे की ओर लटकता हुआ नजर आ रहा है, ये देख आसपास के क्षेत्र मे सनसनी का माहौल फेल गया.. पुलिस मामले मे हर एंगल से जांच कर रही है एफ s एल की टीम मौके पर पंहुच कर युवक की जांच करती है जिसमें युवक की उम्र 30 से 40 के करीब है... फ़िलहाल युवक के पास किसी तरह का कोई socide नोट नहीं मिला है... पुलिस स्टेशन के फुटेज भी खंगाल रही है... जिसमें अगर कोई सूराख मिलता है तो पुलिस उस पहलू पर भी जांच करेगी..