मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया राष्ट्रीय खादी उत्सव का शुभारंभ
मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया राष्ट्रीय खादी उत्सव का शुभारंभ
मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री के लिए उज्जैन के कालीदास संस्कृत अकादमी, कोठी रोड परिसर में राष्ट्रीय खादी उत्सव 2025 का आयोजन किया गया है। कल शाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिलीप जयसवाल एवं विशेष अतिथि सभापति नगर निगम कलावती यादव, महापौर मुकेश टेटवाल, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक माल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, एवं बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन कर उनके द्वारा किये गए कार्यों को सराहा, मंत्री जयसवाल ने चरखा चलाकर सूत काता एवं पैडललूम खादी बस्त्र की बनाई भी की। एवं खादी बस्त्रो का उपयोग करने के लिए सभी को प्रेरित भी किया,
इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के खादी वस्त्र, ग्रामोद्योग सामग्री, हाथकरघा वस्त्र और रेशमी साड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है। सात राज्यों के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादक इकाइयों ने भाग लिया हैं। साथ ही, प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए है।
खादी ब्रांड के पुरुष और महिलाओं के परिधान, जैसे कुर्ता, पायजामा, जैकेट, शर्ट, सलवार-सूट, लुंगी, गमछा, धोती आदि, के साथ-साथ घर के लिए उपयोगी वस्त्र जैसे दरी, चादर और कंबल उपलब्ध है। इसके अलावा, विंध्यावैली ब्रांड के मसाले, अचार, पापड़, शहद, शैंपू, साबुन, अगरबत्ती जैसे उत्पाद और पीतल व मिट्टी से बनी कलात्मक सामग्री भी आकर्षण का केंद्र है।
प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए झूले और खेल के साधन भी उपलब्ध है। यह खादी उत्सव खादी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खरीदारी का आनंद एक साथ लिया जा रहा है।