top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय श्री कुचैरा भैरवनाथ मंदिर पर विश्वशांति महायज्ञ की पुर्णाहुति आज

शासकीय श्री कुचैरा भैरवनाथ मंदिर पर विश्वशांति महायज्ञ की पुर्णाहुति आज


उज्जैन- शासकीय श्री कुचैरा भैरवनाथ मन्दिर, गढ़कालिका रोड़, उज्जैन पर 15 जनवरी ’25 से आरंभ हुए 19 दिवसीय विश्वकल्याण महायज्ञ की पुर्णाहुति आज 2 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 11 बजे होगी। शासकीय पुजारी श्रीमती दुर्गा मंगल गेहलोत के अनुसार श्री कुचैरा भैरवजी नामावली विश्वशांति महायज्ञ की पुर्णाहुति उपरांत महाआरती होगी व भंडारा महाप्रसादी का आयोजन होगा। विश्व कल्याण के उद्देश्य को लेकर यह महायज्ञ किया जा रहा है। पुर्णाहुति कार्यक्रम के अतिथि अ.भा.पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी होंगे। समस्त धर्मालुजनों से इस महायज्ञ की पुर्णाहुति व महाप्रसादी में सम्मिलित होने की अपील है।

Leave a reply