सिंहस्थ 2028 महापर्व के अंतर्गत लगभग 7 करोड रुपए की लागत से देवास गेट बस स्टैंड का होगा कायाकल्प
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत यात्रियों के उज्जैन में सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए देवास गेट बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बना ली गई है। प्रस्तावित प्लान के अनुसार इस परियोजना की कुल लागत लगभग 7 करोड़ 57 लाख 56000 होगी। इसके अंतर्गत प्रथम भाग में बस स्टैंड की बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें फर्स्ट बेसमेंट फ्लोर, सेकंड बेसमेंट, लोअर ग्राउंड और अपर ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे भाग में यात्री लॉज बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।