top header advertisement
Home - उज्जैन << छोटी रपट के पास स्थिति खोया पाया केंद्र बनेगा जन सुविधा केंद्र - महापौर श्री मुकेश टटवाल

छोटी रपट के पास स्थिति खोया पाया केंद्र बनेगा जन सुविधा केंद्र - महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- रामघाट छोटी रपट पर स्थित खोया पाया केंद्र के स्थान पर नगर पालिक निगम द्वारा भव्य जन सुविधा का केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें पुरातत्व पेंटिंग वर्क, आधुनिक माईक सिस्टम, वाई फाई इंटरनेट, चेंबर, रेलिंग के साथ भव्य लाइटिंग होगी। जनसुविधा केन्द्र को सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की सुविधा हेतु पूर्णतः आधुनिक बनाया जाएगा। उक्त स्थान पर मौजूदा अतिक्रमण को हटाने के निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिए आगामी सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए जन सुविधा केंद्र का बहुउपयोगी बनाने के लिए उक्त स्थान का अवलोकन महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, मंडल अध्यक्ष श्री मुक्तक गोस्वामी, उपयंत्री श्री प्रवीण वाडिया आदि मौजूद रहे।

Leave a reply