top header advertisement
Home - उज्जैन << अमानक पॉलिथीन को उपयोग बंद कर घरों में कपड़े की थैली का उपयोग करें विद्यार्थी - महापौर श्री मुकेश टटवाल

अमानक पॉलिथीन को उपयोग बंद कर घरों में कपड़े की थैली का उपयोग करें विद्यार्थी - महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अभियान अंतर्गत उज्जैन शहर को उच्चतम पायदान पर पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान 2.0 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए “स्वच्छ भारत अभियान“ अंतर्गत “स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ उज्जैन“ वार्ड क्रमांक 23 लखेड़वाडी स्थित सूर्य सागर दिगंबर जैन माध्यमिक विद्यालय में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विद्यार्थियों से स्वच्छता को लेकर संवाद किया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विद्याथियों से संवाद करते हुए उन्हें उज्जैन शहर में नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, नवाचारों एवं 3 आर पहल की जानकारी दी गई। आपने बच्चों को कहानी के माध्यम से अमानक पॉलीथिन प्रतिबंधित करने एवं घरों में कपड़ों की थैली का उपयोग करने, स्कूल में साफ सफाई, घरों में डस्टबिन का उपयोग करने का पाठ पढ़ाया। 
उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल द्वारा कचरा पृथक्करीकरण के तहत कचरा सब स्टेशन एमआर 5, गऊघाट सब स्टेशन पर गिले एवं सूखे कचरे द्वारा खाद होम कंपोजिंग 3आर सिस्टम के बारे में बताया। जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास द्वारा घरों में दो डस्टबिन का उपयोग करने तथा उज्जैन शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाने की अपील की। विद्यालय में आयोजित स्वच्छता संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
 इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र कासलीवाल, सचिव श्री संजय जैन, प्रधानाध्यापक श्री विनय जैन एवं शिक्षकगण निगम स्वास्थ अधिकारी श्री हरीश व्यास नरेश जैन उपस्थित रहे।

Leave a reply