मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत निरंतर किया जा रहा डामरीकरण कार्य - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न
उज्जैन- मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत नवीन प्रस्तावित सड़कों के डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत वैदिक घड़ी के सामने गऊघाट पाले पहुंच मार्ग तक नगर निगम द्वारा राशि रुपए 15 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन शुक्रवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती भारती विजय चौधरी, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, मंडल अध्यक्ष श्री सतीश सिंदल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि वार्ड क्रमांक 34 में डामरीकरण कार्य किया जा रहा है विकास कार्यों की सौगात के अंतर्गत शहर में यह चौथा भूमि पूजन है जो की सतत रूप से वार्डों में निर्माण एवं विकास कार्य के तहत किया जा रहा है। आपके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा उज्जैन शहर के विकास एवं निर्माण कार्यों के तहत मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत वार्डों में सड़कों के डामरीकरण कार्य हेतु राशि स्वीकृत की गई है जिसके क्रम में वार्डों में निरंतर डामरीकरण कार्यों के भूमि पूजन संपन्न किए जा रहे हैं जिससे वार्डों में सड़के सुगम होने से रहवासियों को आवागमन में समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, श्री आनंद खींची, श्री रवि सोलंकी, श्री नारायण भाटिया, श्री कुंदन माली, श्री अजय शुक्ला, श्री सचिन वर्मा, श्री हिरदेश गुरु, पार्षद प्रतिनिधि श्री गौपाल अग्रवाल, श्री प्रकाश जायसवाल एवं वार्ड के नागरिक गण उपस्थित रहे