top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का महापौर ने किया निरीक्षण

क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का महापौर ने किया निरीक्षण


उज्जैन- क्षीरसागर स्थित गांधी बालोंउद्यान के समीप टाटा कंपनी के निर्माणधीन कार्य के दौरान 350 डीआई राइजिंग मेन लाइन जो कि क्षीरसागर टंकी को भरने में उपयोग में आती है उक्त कार्य के कारण पाइपलाइन क्षतिगस्त हो गई जिसके कारण हजारों गैलन पानी सड़क पर बह गया उक्त कार्य का निरीक्षण महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया एवं टाटा कंपनी पर जुर्माना लगाने के निर्देश पी एच ई अधिकारियों को दिए इस दौरान जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर ,जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य दिलीप नौधाने मौजूद रहे।

Leave a reply