निगम मुख्यालय में हुआ सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह महापौर द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भगवत गीता भेंट करते हुए सम्मानित किया गया
उज्जैन- नगर निगम परिवार में अपना सेवाकाल पूर्ण कर चुके कर्मचारियों का नगर निगम द्वारा सेवानिवृत्त सम्मान समारोह शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में गरिमामय रूप से आयोजित करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शाल, श्रीफल, भगवत गीता, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पमाला भेंट करते हुए सम्मान किया गया एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती ज्योति पति सुभाश शाह, श्री मुकेश पिता बसंती लाल,श्री रवि कुमार त्रिपाठी, श्री रमेश पिता मंशाराम टेटवाल को सम्मानित किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, सेवानिवृत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री पवन व्यास, श्री रमेश रघुवंशी, अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।