top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << PM मोदी ने 'नमो भारत' ट्रेन में किया सफर, सभा में बोले - डेढ़ साल के बाद भी मैं सेवा में रहूंगा

PM मोदी ने 'नमो भारत' ट्रेन में किया सफर, सभा में बोले - डेढ़ साल के बाद भी मैं सेवा में रहूंगा


साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड एक्स का साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन - 'नमो भारत' में स्कूली बच्चों और चालक दल से बातचीत की।

पीएम मोदी वसुंधरा सेक्टर-8 में एक जनसभा को भी संबोधित भी किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। आज भारत की पहली रैपिड रेल सेवा 'नमो भारत ट्रेन' राष्ट्र की समर्पित हुई है। उन्होंने कहा कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इसका मेरठ वाला हिस्सा 1-1.5 साल के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां नवरात्रि में शुभ कार्य की परंपरा है। देश की पहली नमो भारत ट्रेन को भी मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। इस नई ट्रेन में ड्राइवर से लेकर सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। ये भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है।

17 किमी के पहले हिस्से का आज उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी RAPIDX ट्रेन 'नमो भारत' को आज हरी झंडी दिखाएंगे। इसके तहत दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का आज उद्घाटन हो रहा है। आम लोगों के लिए यह 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसका 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच निर्माणाधीन है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आज यहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जनसभा में लोगों को पानी की बोतल, खाने पीने की सामान, झंडा बैनर ले जाने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी गई है। मोबाइल और पर्स के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया जाएगा।

पीएम मोदी के आगे चलेगी महिलाएं
केंद्र और राज्य में महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। देश की पहली रैपिड एक्स को जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे तो यहां भी जनसभा में नारी शक्ति की झलक देखने को मिलेगी। जनसभा में 260 मीटर के दायरे में प्रधानमंत्री की ओपन जिप्सी के आगे महिलाएं चलेगी।

Leave a reply