top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवानिवृत्त सैनिक का गांव में पहुंचने पर सम्मान किया गया

सेवानिवृत्त सैनिक का गांव में पहुंचने पर सम्मान किया गया


उज्जैन- सैनिक लांस लायक नरेंद्र कुमार राठौर वर्षों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। आष्टा तहसील के मुबारिकपुर मांडली गांव निवासी बीते दिनों  सेवानिवृत्त होकर गांव में लौटे। सैनिक लांस लायक नरेंद्र कुमार राठौर का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। गांव में पहुंचने पर सम्मान यात्रा भी आयोजित की गई। जो आष्टा बस स्टैंड से शुरू होकर भोपाल नाका से होते हुए ढाकनी, मुगली होते हुए मुबारिकपुर मांडली के राम मंदिर में पहुंची। ग्रामवासियों द्वारा सैनिक का पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया।

Leave a reply