दुष्कर्म कांड के आरोपी का मकान बुधवार को टूटेगा:सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किए हुए मकान में मंदिर और मजार भी
उज्जैन में सतना की बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस और नगर निगम की टीम बुधवार को आरोपी भरत सोनी का मकान ध्वस्त करेगी। नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर सालों से रह रहा आरोपी से निगम की टीम कल कब्जा खाली कराएगी।
15 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का आरोपी भरत सोनी उसके दो भाई भाभी और माता पिता के साथ अवंतिका होटल के पास रोड की जमीन पर कब्ज़ा किये हुए सालों से रह रहा है। जानकारी के बावजूद नगर निगम प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। भरत द्वारा बालिका से दरिंदगी सामने आने के बाद घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला था। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना तय कर लिया। निगम आयुक्त रोशन सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाई करेंगी।