पीथमपुर के एक केमिकल प्लांट में अचानक आग लग गई, 4 कर्मचारी झुलस गए, 1 की मौत हो गई
पीथमपुर- पीथमपुर के एक केमिकल प्लांट में अचानक आग लग गई। केमिकल प्लांट में से धुआं दिखाई दिया था। देखते-देखते अचानक आग फैल गई । और 4 कर्मचारी झुलस गए। बताया जा रहा हैं कि 1 की मौत हो गई। आग पीथमपुर के सुयोग फार्मा नामक कंपनी में लगना बताई जा रही हैं। आग लगने से 4 कर्मचारी झुलस गए और 1 कर्मचारी कमलेश पिता पुरुषोत्तम तिवारी की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि प्लांट में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम नहीं थे। आग बुझाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे।