top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रेल्वे बोर्ड चेयरमेन बनीं जया वर्मा सिन्हा, इस पद को पाने वाली पहली महिला

रेल्वे बोर्ड चेयरमेन बनीं जया वर्मा सिन्हा, इस पद को पाने वाली पहली महिला


जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की चेयरमैन बनाई गई हैं। वे 1 सितंबर, 2023 को पदभार ग्रहण करेंगी। वे अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी और इस पद पर बैठने वाली वे पहली महिला होंगी। वर्तमान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर रेलवे ने वरीयता के आधार पर चार लोगों का पैनल तैयार किया था इस पैनल में जया वर्मा सिन्हा को अध्यक्ष बनाने पर मोदी सरकार की लगभग मुहर लग गई है. बता दें कि बालासोर में हुए कोरमंडल एक्सप्रेस हादसे के वक्त जया वर्मा ही पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से जानकारी दे रही थीं. इस दौरान इनकी कार्यशैली की काफी सराहना की गई थी. अब इस महिला अधिकारी पर रेलवे के क्षेत्र में बेहतर काम करने की उम्मीद पर सरकार भरोसा करके रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष पद का गिफ्ट मिल सकता है। वह 1 सितंबर या उसके बाद कार्यभार संभालेगी और उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक होगा

जया वर्मा ने यहां से की है पढ़ाई

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा में शामिल हुईं और उत्तर रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे में काम किया. उन्होंने चार वर्षों तक बांग्लादेश के ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी काम किया. बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान ही कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था.

Leave a reply