प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के कमांड सेंटर पहुंचकर चंद्रयान-3 की टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकाल की, उन्हें बधाई दी और कहां की, भारत 23 अगस्त को हर साल नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाएगा
राष्ट्रीय- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के कमांड सेंटर पहुंचकर चंद्रयान-3 की टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकाल की। और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 घोषणाएं भी कीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा 23 अगस्त को भारत हर साल नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाएगा। दूसरा- चांद पर लैंडर जिस जगह उतरा, वह जगह शिव-शक्ति पॉइंट के नाम से जानी जायेंगी। तीसरी- चांद पर जिस जगह चंद्रयान-2 के पद चिन्ह हैं, उस पॉइंट को ’तिरंगा’ नाम से जाना जायेंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले, सैल्यूट हैं आपके परिश्रम को, आपके धैर्य को, आपकी लगन को, सैल्यूट आपके जज्बे को। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा जय जवान, जय विज्ञान।