’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ (विश्वकर्मा स्कीम)’ के तहत उदार शर्तों पर कारीगरों और शिल्पकारों को 1 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेंगा
राष्ट्रीय- कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी की अध्यक्षता में ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ’पीएम विश्वकर्मा योजना (विश्वकर्मा स्कीम)’ को मंजूरी मिल गई हैं। कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ (विश्वकर्मा स्कीम)’ योजना को मंजूरी मिल गई हैं। ’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ’(विश्वकर्मा स्कीम)’ के तहत उदार शर्तों पर कारीगरों और शिल्पकारों को 1 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेंगा।