मध्यप्रदेश के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को होगा 1 तारीख को वेतन भुगतान
भोपाल- अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन देरी से मिलने की शिकायते मिलती थी। इन शिकायतों को देखते हुए इनका निराकरण किया गया हैं। इन समस्याओं को देखते हुए प्रमुख राजस्व आयुक्त ने सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों से कहा हैं कि आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देशित करें कि कर्मचारियों को वेतन भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो। मध्यप्रदेश में नियमित, संविदा, स्थाईकर्मी सहित अन्य सभी संवर्गों को मिलाकर 14 लाख से ऊपर कर्मचारी हैं। विशेष कर जिलों से शिकायतें आती थीं, कि वेतन पांच से 10 तारीख के बीच मिलता हैं। मिल रही इन शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त और कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा की उनके वेतन भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए।