top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्यप्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्तरी कर दी गईं हैं।

मध्यप्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्तरी कर दी गईं हैं।


भोपाल- मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ते में बढ़ोत्तरी कर दी गईं हैं।  केंद्र के समान कर दिया गया हैं। समयमान वेतनमान भी दे दिया गया और अब कर्मचारियों को अगस्‍त माह का इंतज़ार है। क्‍योंकि इस महीने से ही उनको वेतन बढ़ाकर दिया जायेंगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के लगभग साढ़े सात लाख नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए अब 42 प्रतिशत कर दिया गया हैं। महंगाई भत्ते का लाभ उन्हें जुलाई के वेतन से ही मिलने लगेगा। कर्मचारियों को वेतन में 1200 से 6800 रुपये तक का मासिक लाभ होगा।

Leave a reply