उज्जैन के केडी गेट से इमली तिराहा तक के क्षेत्र के चौड़ीकरण वाले मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले प्रभावित हिस्से को न.नि. व ठेकेदार स्वयं हटायेगें
उज्जैन- उज्जैन के केडी गेट से इमली तिराहा तक के क्षेत्र के चौड़ीकरण वाले मार्ग के लोगों को अपने भवन और दुकान का प्रभावित हिस्सा हटाने की शनिवार शाम 4 बजे तक की आखिरी मोहलत दी गईं हैं। इसके लिए नगर निगम सुबह से ही एनाउंसमेंट कर देगीं। शाम 4 बजे के बाद नगर निगम व ठेकेदार के जिम्मेदार लोगों द्वारा चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न करने वाले प्रभावित हिस्से को स्वयं हटाएंगे। यह कार्य इसलिए किया जा रहा हैं। क्यांकि चौड़ीकरण का कार्य 30 अगस्त की डेडलाइन में पूरा करने का निर्णय लिया गया हैं। 4 जून को चौड़ीकरण की शुरुआत के बावजूद अभी तक भी कई भवन व दुकानों के प्रभावित हिस्से लोगों द्वारा नहीं हटाए गए हैं। अधिकारियों कि जानकारी के मुताबिक कुछ लोग प्रभावित हिस्सा नहीं हटा रहे हैं तो इससे कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। और बारिश से जिम्मेदारों व जनता दोनों के लिए समस्या भी बढ़ती जा रही हैं। इस लिये तय किया गया हैं कि शनिवार शाम 4 बजे तक की आखिरी मोहलत के बाद सभी कार्य में बाधित प्रभावित हिस्से को स्वयं नगर निगम की टीम व ठेकेदार द्वारा हटवाएंगे ताकि कार्य को तेजी पूर्ण किया जा सकें।