किसानों के लिए, पीएम किसान के बाद केंद्र ने पीएम प्रणाम योजना लॉन्च की
राष्ट्रीय- देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आई है। मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में पीएम प्रणाम योजना को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल बजट में स्कीम की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ाना और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करना है। इस स्कीम के तहत मार्च 2025 तक 3.68 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये पैसा प्रदेशों को सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा। पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य पीएम प्रणाम योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य उर्वरक सब्सिडी के बढ़ते बोझ को कम करना और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करना है। रायासनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से फसलों की पोषण गुणवत्ता कम हो रही है। कैसे काम करेगी पीएम प्रणाम योजना इस योजना के लिए अलग से कोई फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। 2025 तक 3.68 लाख करोड़ खर्च होंगे। यह खर्चा उर्वरक सब्सिडी पर किया जाएगा। इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सब्सिडी का 50 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा। बजट में हुई थी घोषणा फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट में इस योजना की घोषणा की। बुधवार को कैबिनेट बैठक में सरकार ने पैकेज को मंजूरी दे दी। इसमें अगले तीन साल में 3.68 लाख करोड़ रुपये यूरिया सब्सिडी पर खर्च होंगे। किसानों के हित के लिए यह योजना लागू की गईं।