बदेरवाह पठानकोट मार्ग पर एक ट्रैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
श्रीनगर- बदेरवाह पठानकोट मार्ग पर एक ट्रैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी देते हुए डोडा उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि हादसा ट्रैक्स वाहन के अचानक अनियंत्रित होने और खाई में गिरने की वजह से। दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचा गया है। जिसमें मोहम्मद अफजल और मोहम्मद अजमात की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई गई है। वहीं रामबन के रामपारी इलाके में एक दिन पहले यानी सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। हादसे को लेकर रामबन के एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि रामपारी इलाके में अल्टो कार हादसे का शिकार हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी।