top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिव्यांग ने पैर के अंगूठे से फडणवीस को तिलक लगाकर आरती उतारी

दिव्यांग ने पैर के अंगूठे से फडणवीस को तिलक लगाकर आरती उतारी


महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के जलगांव में दौरे पर गए देवेंद्र फडणवीस  इस दौरान यहां के दीपस्तंभ फाउंडेशन में एक दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से उनके माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को जलगांव में थे। वे यहां दीपस्तंभ फाउंडेशन के कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान एक दिव्यांग लड़की ने अपने पैर के अंगूठे से उनके माथे पर तिलक लगाया और आरती उतारी। लड़की के दोनों हाथ नहीं थे। फडणवीस अपने स्वागत से भावुक हो गए। फडणवीस ने आगे लिखा- तुम्हे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, कोई तुम्हें क्या हराएगा। तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं।  उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया- बहन, तुम्हारी मुस्कान और चेहरे की चमक बता रही है कि तुम खुद में कितनी मजबूत हो।

Leave a reply