जगन्नाथ रथयात्रा में हाईटेंशन तार गिरने से 7 की मौत, 18 लोग बुरी तरह झुलसे
उड़ीसा- जगन्नाथ रथ यात्रा में शाम 5ः00 बजे के लगभग हाईटेंशन लाईन का तार गिरा, हाईटेंशन तार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। और 18 लोग झुलस गए। त्रिपुरा के उनाकोटि में आज शाम 4.30 बजे के लगभग उल्टी जगन्नाथ रथ यात्रा में शाम को भगदड़ व चीख पुकार मच गई जब हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। यात्रा में चल रहे लोगों पर अचानक से हाईटेंशन लाईन का तार गिर गया। जिससे वहां पर अफरा-मफरी मच गई।