मुंबई में जोरदार बारिश चारों तरफ पानी ही पानी
मुंबई- कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जिन राज्यों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। दक्षिण भारतीय राज्यों में तो पहले भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश जानलेवा साबित हो रही है। उत्तराखंड में तीर्थ यात्री तो हिमाचल में पर्यटक फंसे है। मानसून ने देश के बड़े हिस्से को भी कवर कर लिया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।