ओडिशा के गंजम जिले में दो बसें आपस में टकराईं, 12 लोगों की मौत, 8 लोग घायल
ओडिशा- ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को दो बस आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बरहमपुर एसपी सरवण विवेक ने बताया- ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) की बस और प्राइवेट बस के बीच दिगपहांडी में आमने- सामने की टक्कर हुई है। ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि प्राइवेट बस बरहमपुर के खंडादेउली गांव से लौट रही थी। इसमें सवार यात्री एक शादी से घर लौट रहे थे। ओडिशा सरकार ने मृतकों को 3 लाख रुपए और घायलों को 30 हजार देने की घोषणा की हैं।