प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए
राष्ट्रीय- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 3 दिन अमेरिका में रहेंगे और अलग-अलग शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 6 बार अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। पीएम मोदी आज सुबह करीब 7.15 बजे पालम हवाई अड्डे से रवाना हुए।