top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति, सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव शिवराज के सीएम चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा चुनाव

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति, सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव शिवराज के सीएम चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा चुनाव


नई दिल्ली- मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रणनीति तैयार कर ली है। इसमें दो बातें अहम हैं। पहली यह कि पांचों राज्यों में चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यानी किसी भी नेता को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। दूसरी बात यह कि स्थानीय मुद्दों पर फोकस रहेगा। पूरे भाजपा काल की उपलब्धियां बताएंगे भाजपा मप्र में किन उपलब्धियों को आगे रखकर चुनाव में उतरेगी ? इस सवाल पर एक वरिष्ठ ने कहा- ‘पिछले 4 साल में राज्य सरकार ने क्या किया, यही मुद्दा नहीं है। शिवराज के पूरे शासनकाल में मध्यप्रदेश किस तरह ‘बीमारू प्रदेश’ का दाग मिटाने में कामयाब रहा, लोगों को यह बताएंगे। किस उपलब्धि को कैसे रखना है, अभी नहीं बता सकते। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि छग, राजस्थान और तेलंगाना में सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। मप्र और मणिपुर में भाजपा की सरकार है, इसलिए वहां सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करने की जरूरत नहीं है। क्या मध्यप्रदेश में शिवराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा ? इस सवाल पर भाजपा के एक महासचिव ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व में सीएम, पूर्व सीएम और सभी बड़े नेता आते हैं।

Leave a reply