top header advertisement
Home - धर्म << जया एकादशी के दिन कर लें ये छोटा-सा उपाय

जया एकादशी के दिन कर लें ये छोटा-सा उपाय


हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। हर महीने दो एकादशी पड़ती है। जया एकादशी व्रत आज 01 फरवरी, बुधवार को रखा जाना है। इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस व्रत को करने से आत्माओं को भूत, प्रेत और पिशाच योनि से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन के कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 
जया एकादशी के दिन करें ये उपाय
1. अगर आपके मन में कई दिनों से कोई मनोकामना है, जिसे आप पूरा करते हुए देखना चाहते हैं तो जया एकादशी के दिन सफेद रंग के धागे में पीले फूलों को पिरोकर एक माना बनाएं और फिर उसे भगवान विष्णु को समर्पित कर दें।

2. कार्यक्षेत्र में अपने जीवनसाथी की तरक्की देखना चाहते हैं तो जया एकादशी के दिन तीन तुलसी के पत्ते लें और फिर उन पर 11 बार ‘श्री’ का जाप करें इसके बाद उन पत्तों को भगवान विष्णु को अर्पित कर दें।
3. दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए जया एकादशी के दिन दूध, चावल की खीर बनाएं और उसमें थोड़ी केसर डाल दें। खीर बनने के बाद उसमें तुलसी पत्ता डालकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को भोग लगाएं।
4. अगर आप अपने शत्रुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जया एकादशी के दिन सुबह कच्चा, सफेद सूत का धागा लें और पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा करें इसके बाद वह सूत का धागा पेड़ पर लपेट दें। इसके बाद श्री हरि से प्रार्थना करें कि आपको शत्रुओं से बचाए रखें।
5. अगर आप अपने कारोबार की तेजी से बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो जया एकादशी के दिन एक मिट्टी का बर्तन लें और उसे ऊपर तक गेहूं से भर दें। इसके बाद इस गेहूं से भरे बर्तन को किसी भी मंदिर में दान कर दें।
जया एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि 31 जनवरी, मंगलवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर 01 फरवरी, बुधवार 2023 दोपहर 02 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी को रखा जाएगा। पूजा के लिए सबसे शुभ समय 01 फरवरी सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

Leave a reply