गुप्त नवरात्र का आरंभ
माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त व सिद्धि योग में गुप्त नवरात्र का आरंभ होगा। श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के अनुसार शक्ति पूजन के लिए चार नवरात्र विशेष बताए गए हैं। जिसमें से दो प्रकट व दो गुप्त नवरात्र हैं। चैत्र व अश्विन की नवरात्र को प्राकटय तथा आषाढ़ व माघ मास की नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है। साधना की सिद्धि के लिए गुप्त नवरात्र विशेष है। देवी आराधना के इस पर्व काल में शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में साधना का विशेष महत्व है।