top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वाणी ने नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ किया

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वाणी ने नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ किया


 उज्जैन। शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी ने जिला न्यायालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर नेशनल लोक अदालत का विधिवत शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय खाचरौद, नागदा, तराना, बड़नगर, महिदपुर में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। इस दौरान एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार जैन, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी श्री अश्वाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री अंबुज पाण्डेय, श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अभिषेक नागराज, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रताप मेहता, श्री संतोष प्रसाद शुक्ला एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर अदालत का विधिवत शुभारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त लोक अदालत में दीवानी, आपराधिक, चेक बाउस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण, श्रम एवं रोजगार मनी रिकवरी जैसे समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण तथा बैंक रिकवरी बिजली एवं जल कर संपत्तिकर संबंधित प्रीलिटिगेशन आदि प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया गया। इसके अलावा जिन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ उनमें पक्षकारों द्वारा अदा की गई कोर्ट फीस वापस दिलाई गई। समाज में भाईचारे और सौहार्द्र का वातावरण स्थापित हुआ और बिजली, बैंक एवं सम्पत्ति कर प्रकरणों में शासन द्वारा निर्धारित छूट प्रदान की गई।

 

Leave a reply