top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << ज़रूरी काग़ज़ात हमें वहाँ रखना चाहिए जहाँ इसके रखे रहने का ध्यान हमें हमेशा बना रहे ।

ज़रूरी काग़ज़ात हमें वहाँ रखना चाहिए जहाँ इसके रखे रहने का ध्यान हमें हमेशा बना रहे ।


रविवारीय गपशप ——————— सरकारी कामकाजी हों या किसी अन्य व्यवसाय में लगे लोग , यदि वे थोड़े से भी भुलक्कड़ हुए तो काम के काग़ज़ातों को रख के भूलने की मुसीबत उन्हें अक्सर आती है । मैं भी इसी श्रेणी का इन्सान हूँ , और इसका इलाज मुझे बड़े दिनों बाद तब मिल पाया जब मैं राजगढ़ में कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुआ । मेरे घर में पूजा स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ रिकार्ड की हुई आडियो कैसेट के माध्यम से बजता रहता था । इसे सुनते हुए मुझे एक चौपाई पे कुछ अजीब सा लगता था । चौपाई थी “प्रभु मुद्रिका मेली मुख माही , जलधि लाँघ गए अचरज नाहीं “ । मैं सोचता था , कि अंगूठी तो और भी जगह रखी जा सकती थी , कमर में बांधे फेंटे में खुरस लेते हनुमंत । मुँह में रख के ही हनुमान जी क्यों ले गये ? और इसका उत्तर मुझे तब मिला जब राजगढ़ पदस्थी के दौरान , मेरे ऊपरी जबड़े के दो दाँतों के टूटने के बाद मैंने इसका डैन्चर बनवाने का सोचा | राजगढ़ आने के बाद भी विदिशा वासियों का प्रेम कुछ ऐसा भारी पड़ा कि विदिशा के डाक्टर निगम जो दंत चिकित्सा विशेषज्ञ हैं , ने ये जिद ठान लिया कि आप का डैन्चर तो हमीं बनायेगे । लिहाजा राजगढ़ के डाक्टर विजयवर्गीय जो उत्साह से इस काम में जूटे थे , को अपना काम बीच में ही छोड़ना पडा । खैर इसका बनना तो जितना मुश्किल था वो तो था ही , क्योंकि इसे ना जाने कितने नफासत से डाक्टर निगम ने बनवाया , लेकिन इसे लगाने की जो ट्रेनिंग डाक्टर विजयवर्गीय ने दी वो बहुत झंझट भरी थी । इसे मुँह में लगाते ही हर वक्त कुछ अजीब सा एहसास होता और उबकाई आने लगती | आख़िर आपका मुँह , जो कि शरीर का सबसे संवेदन शील हिस्सा है , में कोई बाहरी तत्व अचानक आए और आप चैन से रह पावो ऐसा बड़ा ही मुश्किल होता है और तब मुझे इसकी मुसीबत का अहसास हुआ । दिन में कई बार इसे लगाना पड़ता और अजीब एहसास होते ही निकलना पड़ता । कई दिनों बाद इसकी आदत पड़ सकी । इसके बाद ही पूजा करते समय जब इन पंक्तियों पर ध्यान गया “ प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं , जलधि लाँघ गए अचरज नाहीं “ तब एक बारगी ही सब समझ आ गया | आख़िर सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या थी हनुमान जी के पास ? भगवान राम कि मुद्रिका ही तो...... और इसे कहीं फेंटें में खुरस लेते और समुँदर पार करते और दुष्टों से लड़ते भिड़ते ये कहीं गिर जाती तब ? मइया सीता तो मानती ही नहीं कि आप राम के दूत हो । क्यों कि ऐसे षड्‌यंत्र तो रावण रोज़ रचता था । विभिन्न रूपों को धर कर मैया को भरमाता था तो भइया यदि ये राम की मुद्रिका ना होती तो वहाँ तक जाना ही व्यर्थ हो जाता | इसलिए इसे मुँह में रखा ..आप थोड़ी देर रख के देखो कोई ठोस चीज मुँह में ? थोड़ी देर में ही उबकाई आने लगती है । जैसे मुझे आती थी और प्रभु हनुमान तो इसे पुरे सफर में ही मुँह में रखे रहे ,क्योंकि इससे इसके होने का एहसास उन्हें हरदम बना रहा । चाहे इसके लिए उन्हें ना जाने कितनी तकलीफ क्यों ना उठना पड़ी होगी | और इस तरह मुझे जबाब मिल ही गया कि समुद्र पर करने के दौरान हनुमान जी ने भगवान राम कि अंगूठी क्यों मुँह में रखी ।इसके साथ ही यह भी समझ आ गया की ज़रूरी काग़ज़ात हमें वहाँ रखना चाहिए जहाँ इसके रखे रहने का ध्यान हमें हमेशा बना रहे । .....................000.................. लेखक आनंद शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी हैं। उज्जैन संभाग के कमिश्नर सहित उज्जैन में महाकाल मंदिर प्रशासक सहित विभिन्न पदों पर रहे हैं।

Leave a reply