गंगा दशहरा पर आजमाएं यह छोटा सा टोटका, मिलेगी अपार धन-संपत्ति और अच्छी सेहत
हिंदू धर्म के अनुसार ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस दिन सारे पापों का नाश करने वाली पवित्र नदी मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। राजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों का उद्धार करने के लिए घोर तपस्या की थी। इसके बाद मां गंगा धरती पर आने के लिए तैयार हुई थी। इस साल गंगा दशहरा 20 जून को मनाया जाएगा। इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है। कोरोना महामारी के चलते फिलहाल गंगा में स्नान करना उचित नहीं है। ऐसे हालातों में घर में ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान किया जा सकता है।
इस टोटके से मिलेगा धन
धन-दौलत पाने के लिए गंगा दशहरा पर कुछ टोटके किए जा सकते हैं। इनसे आपके जीवन में खुशियां आती हैं और धन की प्राप्ति भी होती है। दन संपत्ति पाने के लिए और दोस्तों से संबंध मजबूत करने के लिए गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की अराधना करनी चाहिए। पूजा करते समय 'बृहत्यै ते नमस्तेSस्तु लोकधात्र्यै नमोSस्तु ते. नमस्ते विश्व मित्रायै नन्दिन्यै ते नमो नमः॥' मंत्र का पाठ करना चाहिए।
काम से संतुष्टि पाने के लिए करें यह उपाय
गंगा दशहरा के दिन मिट्टी से बना एक मटका लें और उसमें गले तक पानी भरें। अब इस पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे डालकर मटके को ढंक दें और उस पर कुछ दक्षिणा रख दें। अब इस मटके को किसी शिव मन्दिर में दान करें। ऐसा करने से आपकी सारी उलझनें दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही आपको काम में भी संतुष्टि मिलने लगेगी।
लंबी आयु के लिए करें इस मंत्र का पाठ
कोरोनाकाल में लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा चिंतित हुए हैं। चिंता करने से सेहत कभी भी ठीक नहीं होती बल्कि तनाव बढ़ने से आपका स्वास्थ्य उल्टा खराब हो जाता है। महामारी के दौर में खुद को सेहतमंद रखने के लिए दिन में 5 बार 'संसार विष नाशिन्यै, जीवनायै नमोऽस्तु ते. ताप त्रय संहन्त्र्यै, प्राणेश्यै ते नमो नमः॥' मंत्र का जाप करें। इसके अलावा गंगा दशहरा के दिन 10 ब्राह्मणों को 16-16 मुट्ठी तिल का दान करें और आटे से मछली, मेढ़क और कछुआ बनाकर उनकी पूजा करें। साथ ही 10 दीपक जलाकर उन्हें जल में प्रवाहित करने से धन-संपत्ति मिलती है और आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है।