दो माह बाद कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है
हरिद्वार। हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है और इसे लेकर श्रद्धालु काफी पहले से ही काफी तैयारी शुरू कर देते हैं। कुंभ मेले में शाही स्नान का काफी महत्व होता है और अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े संत और साधु आकर्षण का केंद्र होते हैं। हरिद्वार में भी कुंभ मेला जल्द शुरू होने वाला है और इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
कुंभ मेला वैसे तो हर 12 साल बाद हरिद्वार में आयोजित होते हैं लेकिन इस बार यह 11वें साल में ही आयोजित किया जा रहा है। पौराणिक व धार्मिक व ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है। गौरतलब है कि कुंभ मेले का आयोजन ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर ही होता है। कुंभ मेले के आयोजन में सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है। इन दोनों ही ग्रहों की गणना के आधार पर कुंभ मेले के आयोजन की तिथि तय की जाती है।