ब्राजील में दिखा 50 फुट का विशाल Anaconda
सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो ब्राजील (Brazil) का है, जहां 50 फुट के एनाकोंडा (50-Foot Anaconda) को एक नदी पार करते हुए देखा गया. दावा किया गया है कि ये वीडियो ब्राजील (Brazil) के जिगू नदी का है. लेकिन क्या यह पूरी तरह सच है?
यह वीडियो पहली बार सामने नहीं आया, 2 साल पहले भी यह वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. 50 फुट लंबा एनाकोंडा नदी में तैरता नजर आ रहा है. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
50 फीट से ज्यादा बड़ा एनाकोंडा
इस वीडियो को द डार्क साइट ऑफ नेचर के ट्विटर अकाउंट द्वारा रीपोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा गया, '50 फीट से ज्यादा बड़ा एनाकोंडा, ब्राजील के जिंगू नदी में दिखा.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह विशाल सांप नदी पार करते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इस एनाकोंडा की लंबाई 50 फुट से भी ज्यादा है. लेकिन ये वीडियो पूरा सच नहीं है. दरअसल, वेबसाइट दैट्स नॉनसेंस के अनुसार, यह वीडियो पुराना है. 2018 में यूट्यूब पर "जायंट एनाकोंडा क्रॉसिंग द रोड" के नाम से इसे अपलोड किया गया था.
दावा पूरी तरह से झूठा
50 फुट लंबे एनाकोंडा का दावा करने वाले इस वीडियो को स्ट्रेच किया गया है. वीडियो का डाइमेंशन चेंज करने के बाद वास्तव में वह जितना बड़ा है, उससे भी अधिक बड़ा दिखने लगता है. समाचार वेबसाइट खो ने इस बात की पुष्टि की है कि ये वीडियो 2018 का है. इसलिए 50 फुट के एनाकोंडा का दावा पूरी तरह से झूठा साबित होता है.