बाबा के ढाबा के नाम पर हुआ स्कैम, यूट्यूबर ने लगाया आरोप
इंटरनेट पर सनसनी बन चुके 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) के नाम पर पैसों के हेर फेर की बात सामने आ रही है. ये हेर फेर डोनेशन के पैसों में हुआ है. इस मामले में YouTuber लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में आरोप लगाया कि दान के रूप में इकट्ठा किया गया बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad, Baba ka Dhaba) तक नहीं पहुंचा.
जागो डोनर जागो
लक्ष्य चौधरी ने 26 अक्टूबर को एक वीडियो 'JAAGO DONOR JAAGO' नाम से अपलोड किया. वीडियो में, लक्ष्य ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग जोड़े के लिए फाइनेंशियल हेल्प (Financial Help) के नाम पर यूट्यूबर गौरव वासन (YouTuber Gaurav Wasan) ने ऑनलाइन अभियान चलाया और पैसे इकट्ठे किए. लेकिन उसे कांता प्रसाद को दिया ही नहीं गया.
इंटरनेट पर छाया था बाबा का ढाबा
8 अक्टूबर को 'बाबा का ढाबा' का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. वीडियो में ढाबे के मालिक कांता प्रसाद को रोती आंखों से यह कहते हुए देखा गया कि दुनिया भर में चल रही महामारी के बीच उनकी आय 100 रुपये से कम थी. ये वीडियो यूट्यूबर गौरव वासन ने शूट कर अपने चैनल पर अपलोड किया था और दिल्ली वालों से बुजुर्ग जोड़े की मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने लोगों से पैसे दान करके उनकी आर्थिक मदद करने के लिए भी कहा.
गौरव वासन ने दिए जवाब
लक्ष्य के आरोपों के जवाब में गौरव वासन ने कहा कि उन्होंने कोई स्कैम नहीं किया है. गौरव वासन ने कहा कि मेरे पास 3.35 लाख रुपए इकट्ठे हुए थे, जिसमें से 2.33 लाख रुपए का चेक मैंने कांता प्रसाद को दिया है और एक लाख सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए हैं. इस बारे में जल्द ही अपने बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) को साझा करूंगा.
'बाबा का ढाबा' की मदद के लिए पूरे देश से सामने आए लोग
बाबा का ढाबा के बारे में अतुल ने जब वीडियो रिलीज किया, तो वो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया. इस बीच आस पास के लोग बाबा का ढाबा पहुंचने लगे और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood Celebrities) ने भी लोगों से मदद की अपील की. वहीं, जोमैटो जैसी कंपनियां भी सामने आई.