top header advertisement
Home - जरा हटके << अमेजन सेल से खरीदा था स्‍मार्टफोन, बॉक्‍स में से निकला ये

अमेजन सेल से खरीदा था स्‍मार्टफोन, बॉक्‍स में से निकला ये


इन दिनों धोखे भी ऑनलाइन मिलने लगे हैं. पिछले हफ्ते बड़ जोर शोर से ई-कॉमर्स कंपनियों ने त्योहारी सेल शुरू किया. लेकिन तमाम इंतजाम होने के बावजूद यूजर्स के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से आया है. दिल्ली के एक खरीदार ने Amazon India से फेस्टिवल सेल के दौरान नया Redmi 8A Dual स्मार्टफोन खरीदा था. लेकिन खरीदार को Redmi 8A Dual स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स से कपड़े धोने का साबुन मिला है. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट BGR.in के अनुसार दिल्ली के रहने वाले नमन वैश ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि अमेजन ग्रेट इंडियन सेल (Great Indian Sale) के दौरान उन्होंने रेडमी 8A डुअल स्मार्टफोन ऑर्डर किया था. जब शिपमेंट उनके घर पहुंचा तो उनके होश उड़ गए उन्हें फोन के रिटेल बॉक्स से 14 रुपये वाला रिन साबुन मिला. 

अमेजन इंडिया पर सेल के दौरान हुई इस धोखाधड़ी पर अमेजन की ओर से रिएक्शन आया है. 91mobiles से बात करते हुए अमेजन इंडिया ने कहा कि कस्टमर-सेंट्रिक कंपनी के नाते, हम अपने सभी ग्राहकों के पैकेज सुरक्षित डिलीवरी करने पर बहुत सावधानी बरतते हैं. हमने इस घटना की जांच की है और बायर्स के लिए रिप्लेसमेंट जारी किया है. इसके साथ ही अमेजन ने बायर्स के हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है.

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई बार बायर्स को इस तरह की धोखेधड़ी का शिकार होना पड़ता है. हाल मे ही एक भव्या शर्मा नाम की एक बायर्स ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर यह बताया था कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से iPhone 11 ऑर्डर किया था. उन्हें iPhone 11 का क्लोन डिलिवर कर दिया गया था, जो कि एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रन करता था.

Leave a reply