top header advertisement
Home - जरा हटके << लाइव न्‍यूज के दौरान रिपोर्टर को मोबाइल लेकर भागा बदमाश

लाइव न्‍यूज के दौरान रिपोर्टर को मोबाइल लेकर भागा बदमाश


 
ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में एक टीवी रिपोर्टर (TV Reporter) का मोबाइल फोन (Mobile Phone) लूट लिया गया. रिपोर्टर का नाम डिएगो डेमार्को (Deago Demarco) है और वो घटना के समय टीवी चैनल पर लाइव था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राजधानी में ही लूट
डिएगो डेमार्को के साथ लूट की घटना राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में ही हुई. वो अर्जेन्टीना (Argentina) के एन विवो एल न्यूवे (En Vivo El Nueve) चैनल में काम करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखता है कि वो चैनल पर लाइव होने जा ही रहे थे कि एक शख्स उनके हाथ से फोन छीनता है और भागने लगता है. इसके बाद रिपोर्टर डिएगो डेमार्को भी बदमाश के पीछे भागते दिखते हैं.

स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ा
सूत्रों के मुताबिक फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने दौड़ा लिया और काफी देर तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने डिएगो डेमार्को का फोन भी वापस करा दिया.

Leave a reply